जरूरी नहीं सबको मोती मिलें
हंस बनने की पहले कोशिश करें
तदबीर बनानी पड़ती है और
तकदीर में लिखा होता है
बड़ी मुद्दतों के बाद ही किसी
कौए के नसीब में मोती होता है।
शनिवार, 11 अक्तूबर 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
मखमल में लिपटे कुछ लम्हे मिले हैं, कहते हैं दर्दे-दिल से दूर हैं। नज़र में बारीकियां कुछ हमने भी सीखी जहां, रूमाल उनके कुछ भीगे मिले हैं ।
1 टिप्पणी:
Rachnaji, gagar men sagar bhar diya. bahut achhi rachna.
एक टिप्पणी भेजें