
पिव का हिंडौला मोरे द्वार पर आया रे
मेघों तुम सावन के मोती बन बरसों रे
बरसों के बाद ऐसा मौका है आया रे
पिव का हिंडौला मोरे द्वार पर आया रे
बिखरी घटाओं को ऐसे तुम बांध लो
मस्त फिं़ज़ाओं को झूम के निहार लो
पिव का हिंडौला -----------
पपीहे के पिहुंकने से मन है डोले रे
बरखा की रिमझिम में तन मोरा भीगे रे
खुशनुमां मौसम में पड़ गए हैं झूले रे
कोयल के कूकने से मोर भी है नाचे रे
पिव का हिंडौला ------------
6 टिप्पणियां:
सावन मेघ और वर्षा के साथ हिडोलो का रचना में समावेश बहुत ही अच्छा लगा. बधाई और शुभकामना रक्षाबंधन पर के अवसर पर.
बधाई और शुभकामना रक्षाबंधन के अवसर पर.
बहुत सुन्दर गीत!!
रक्षा बंधन के पावन पर्व की शुभकामनाऐं.
आपको रच्छाबंधन की ढेर सारी शुभकामनायें
बहुत सुन्दर रचना.
रक्षा बंधन के पावन पर्व की शुभकामनाऐं
Aapne Barkh Ki Rimjhim Ki Baat Ki Hai ....Shayad Wahan Barish Ho rahi Hai .......Shukriya Is Thande Ehsaas ka .........
एक टिप्पणी भेजें